For the last seventy years, the desire of Indian Sikhs who were eagerly waiting has been fulfilled on Saturday i.e. 9th November. On the occasion of the 550th Prakash Parv of Sri Guru Nanak Dev Ji, the wall between India and Pakistan was broken in a way on Saturday and the Kartarpur Sahib Corridor was opened. On this occasion, the Prime Minister of India, Narendra Modi said that before the 550th Prakash Utsav of Guru Nanak Dev Ji, the Integrated Check Post and the opening of the Kartarpur Sahib Corridor is a double delight for all of us.
पिछले सत्तर साल से भारतीय सिखों को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो ख्वाहिश शनिवार यानी 9 नवंबर को पूरी हो गई है. श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर भारत-पाकिस्तान के बीच दरार बनी दीवार को शनिवार को एक तरह से तोड़ दिया गया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल दिया गया. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी है
#PMModi #KartarpurCorridor #Imranakhan